भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने पत्नी और बेटे संग तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर, देखिए तस्वीरें
भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। एक्टर अपना रील वीडियो भी शेयर करते हैं। ऐसे में अब उन्होंने पत्नी वैशाली पांडे और बेटे के साथ एक ही फ्रेम में तस्वीर शेयर की है।

रितेश पांडे पत्नी वैशाली इसी साल 2022 में मार्च के महीने में पिता बने थे। उन्होंने पिछले साल वैशाली पांडे से शादी की थी। दोनों की शादी मई 2021 में हुई थी। इनकी शादी को महज 10 महीने ही हुए थे और दोनों को पहला बच्चा मिलने की खुशी मिली है। दोनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और बेटे के साथ लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

दरअसल, रितेश पांडे हाल ही में परिवार के साथ काशी विश्वनाथ वाराणसी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक फोटो में उन्हें परिवार के साथ एक ही फ्रेम में देखा था। वहीं, अब एक्टर ने एक और फोटो पत्नी और बेटे के साथ शेयर की है। पत्नी बेटे के साथ एक ही फ्रेम में रितेश को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
सच तक से सुधांशु शेखर की रिपोर्ट